SIP: 1,000 रुपये की SIP ने बना दिया 1 करोड़ रुपये का फण्ड, जानें 2 म्यूचुअल फंड स्कीम की डिटेल्स

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन उतार-चढ़ाव से घबराते हैं, तो म्यूचुअल फंड एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। म्यूचुअल फंड का प्रबंधन अनुभवी फंड मैनेजर करते हैं, जिससे जोखिम नियंत्रित रहता है। खास बात यह है कि आप अपनी जरूरत और निवेश लक्ष्य के अनुसार फंड चुन सकते हैं।

SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए हर महीने छोटे-छोटे निवेश करने से लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना रहती है। कुछ योजनाओं ने तो ऐसे निवेशकों को करोड़पति बना दिया है जिन्होंने नियमित रूप से केवल 1000 रुपये प्रति माह निवेश किया। वर्षों तक संयम और अनुशासन के साथ निवेश करने पर कई योजनाओं ने 1 करोड़ रुपये का कॉर्पस तैयार किया है।

म्यूच्यूअल फंड SIP return के बारे में 

यदि आप लंबे समय तक छोटे-छोटे निवेश से बड़ा फंड तैयार करने की सोच रहे हैं, तो HDFC फंड हाउस की दो लोकप्रिय योजनाएं आपके लिए कारगर साबित हो सकती हैं। ये योजनाएं हैं एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड और एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड, जिन्होंने बीते 25-27 वर्षों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।

नियमित SIP के जरिए निवेश करने वाले कई निवेशकों ने इन योजनाओं से अच्छा-खासा फंड तैयार किया है। खासतौर पर जो लोग लंबी अवधि तक निवेश में बने रहे, उन्हें अपने लक्ष्यों तक पहुंचने में मदद मिली। टैक्स बचाने के साथ-साथ ये फंड बेहतर रिटर्न के लिए भी एक बढ़िया विकल्प हैं।

जानिए HDFC Flexi Cap फंड के बारे में

अगर आपने HDFC Flexi Cap Fund में इसकी शुरुआत के समय यानी 1995 में हर महीने 1000 रुपये की SIP शुरू की होती, तो आज यह निवेश करीब 1.25 करोड़ रुपये बन चुका होता। यह फंड 27 सालों में औसतन 21.8% सालाना रिटर्न देने में सफल रहा है।

अगर आप 29 सालों तक इस फंड में SIP जारी रखते, तो आपका निवेश लगभग 1.98 करोड़ रुपये का हो गया होता। पिछले 1 साल में इस फंड ने 48.26% का रिटर्न दिया है, जबकि 3 साल में औसतन 26.76% और 7 साल में 19.31% का रिटर्न मिला है। इस तरह, लंबी अवधि के लिए छोटे-छोटे निवेश से बड़ा फंड तैयार करना संभव है। 

HDFC ELSS Tax Saver फंड क्या है जानिए 

1996 में शुरू हुआ HDFC ELSS Tax Saver Fund उन निवेशकों के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हुआ है, जो टैक्स बचत के साथ अच्छा रिटर्न भी चाहते हैं। अगर आपने 27 साल पहले हर महीने 1000 रुपये की SIP शुरू की होती, तो आज यह निवेश 1.34 करोड़ रुपये का हो चुका होता।

वहीं, 28 साल तक SIP जारी रखने पर यह रकम करीब 1.95 करोड़ रुपये हो गई होती। यह फंड बीते 1 साल में 23.03% का रिटर्न, 3 साल में औसतन 25.03% और 7 साल में 16.56% का रिटर्न देने में कामयाब रहा है। 

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering with a keen interest in exploring topics related to government welfare schemes, finance and business news. Currently He is Working as Senior Editor for the Blog. Contact: [email protected]

Leave a Comment