साल 2024 में केंद्रीय सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट में कई बदलाव किए गए। जिनमें से इनकम टैक्स में किए गए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी है, जिनका असर संभवत इस नए साल में देखने को मिल सकेगा। इनकम टैक्स में हुए बदलाव का असर मुख्यतः 2025 में नौकरीपेशा लोगों के वेतन पर पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं आखिर होगा असर आपके सैलरी पर
पिछला बजट 2024 का, लेकिन असर 2025 में?
केंद्रीय सरकार द्वारा आम चुनाव के बाद 2024 के केंद्रीय बजट में कई ऐसे नियम पेश किए गए, जो वित्तीय वर्ष 2024- 25 में लागू हो गए हैं। लेकिन इनका असर 2025 के दौरान रिटर्न फाइल करने के समय दिख सकता है।
बदले हुए नियमों का असर कैपिटल गैन से लेकर टैक्स स्लैब और टीडीएस पर भी देखने को मिल सकता है। जिसकी वजह से इनकम टैक्स के बदले नियम आपके वेतन पर असर डालेंगे।
आखिर इनकम टैक्स के बदले नियम कैसे डालेंगे असर
वित्तीय वर्ष 2025- 25 में सरकार द्वारा टीडीएस के नियमों में बदलाव हुआ है। आपके मिलने वाले वेतन से नए नियमों के तहत TDS को कम किया जा सकता है, वहीं आपके अन्य श्रोतों से होने वाले आय पर भी TDS कटने की स्थिति में आप अपना पैसा बचा पाएंगे।
TDS की दरों में हुए ये बदलाव
सरकार द्वारा टीडीएस की दर को पांच प्रतिशत से दो प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा ई-कॉमर्स ऑपरेटर के लिए टीडीएस रेट्स को 1% से कम करके 0.1% कर दिया गया है। लाइफ इंश्योरेंस और लॉटरी पर भी टीडीएस को 5% से 2% कर दिया गया है। साथ ही सरकारी कर्मचारी की तरफ से होने वाले एनपीएस के लिए कटौती की लिमिट को बढ़ा दिया गया है जो पहले 10% थी उसे बढ़कर अब 14% कर दिया गया है।
LTCG, STCG के भी बदले रेट
इनकम टैक्स में हुए बदलाव का असर लॉन्ग टर्म कैपिटल और शॉर्ट टर्म कैपिटल गैन पर भी लागू किए गए हैं। अब इक्विटी और इक्विटी ओरिएंटेड म्युचुअल फंड्स पर जो टैक्स 15% था, उसे बढ़ाकर 20% कर दिया गया है। इसके साथ ही अब लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन में 12.5% टैक्स लिया जाएगा।
इसके अलावा नौकरीपेशा लोगों के लिए टीसीएस पर क्रेडिट क्लेम बेहद सुलभ हो जाएगा। जिनके बच्चे देश से बाहर पढ़ रहे हैं उन पर TSC और TDS क्रेडिट का नियम 1 जनवरी 25 से लागू हो गया है।