Top 5 SBI Credit Card जिनके खास फीचर्स के बारे में बहुत कम लोगों को है जानकारी, यहां जाने खासियतें… 

क्या आप एक क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता है, और आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है? तो ऐसे में हम SBI के 5 ऐसे क्रेडिट कार्ड की जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके लिए बहुत लाभदायक होने के साथ ज्ञानपरक भी साबित होंगे। 

जबआप इन कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन क्रेडिट कार्ड के अतिरिक्त लाभों के बारे में आपको पता नहीं होगा। तो आइए इनके लाभ और विशेषताएं जानते है

1. SBI Simply Save क्रेडिट कार्ड के फायदे 

स्टेट बैंक का यह एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है, जिससे आप ग्रोसरी, मूवी टिकट, रेल – एयर टिकट बुकिंग के अलावा अन्य उपयोगी  खर्च करते हैं, तो आपको ₹150 के खर्च करने के पश्चात 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। इसके अलावा अन्य किए गए खर्चों पर एक रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड की वार्षिक शुल्क ₹499+Gst देना होता है। ऐसे में अगर आप 1 साल में 1 लाख अपने क्रेडिट कार्ड से खर्च करते हैं तो आपको यह वार्षिक शुल्क नहीं देना पड़ेगा। 

2. एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के लाभ 

प्राइम क्रेडिट कार्ड को एसबीआई प्रीमियम फीचर के साथ ग्राहकों को उपलब्ध कराता है। जिसके साथ वेलकम गिफ्ट के तौर पर 3000 के वाउचर के अलावा बिल पेमेंट, शॉपिंग और एयर या रेल टिकट बनाने पर अलग से रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलेंगे। अगर आप वार्षिक ₹300000 खर्च करते हैं तो बैंक कार्ड पर लगने वाले वार्षिक शुल्क को माफ कर देगा। 

3. Sbi Simply Save क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं 

इस कार्ड के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करने पर प्रत्येक ₹100 के खर्चे पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं, जब आप अमेजॉन बुकमायशो और क्लियरट्रिप जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदारी करते हैं। इसके अलावा अन्य ऑनलाइन पोर्टल पर इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 गुना ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है, इस कार्ड से 1 लाख वार्षिक खर्च करने पर लगने वाले सालाना शुल्क को माफ कर दिया जाता है। 

4. एसबीआई BPCL क्रेडिट कार्ड

स्टेट बैंक आफ इंडिया के इस क्रेडिट कार्ड के जरिए अपने वाहन में फ्यूल भरवाते है तो न्यूनतम ₹500 से लेकर 3000 के फ्यूल भरवाने पर लगने वाले 1% फ्यूल सरचार्ज को बैंक माफ कर देता है। भारत पैट्रोलियम के किसी भी पेट्रोल पर पंप पर आपको ₹3000 तक के फ्यूल रिफिलिंग पर सरचार्ज नहीं देना होगा। 

5. SBI Elite क्रेडिट कार्ड के प्रीमियम फायदे 

इस एलीट कार्ड कार्ड के लेने पर बैंक की तरफ से वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको अमेजॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे सब्सक्रिप्शन दिए जाते हैं वही इस कार्ड में रिवॉर्ड पॉइंट के अलावा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस और मूवी टिकट की बुकिंग पर भी बेहतरीन ऑफर्स दिए जाते हैं।

Sumit Kumar A passionate content writter with over 3 year Experience in Online Media Sector. He brings his expertise and skill set to the news section, providing readers accurate insights. Currently working as a Editor
for this blog - [email protected]

Leave a Comment